Zia Ur Rehman Burq: संभल में शाही जामा मस्जिद (sambhal shahi jama masjir survey) के सर्वे के दौरान हिंसा फिर कार्रवाई उसके बाद मंदिर का मिलना और अब बिजली चोरी के मुद्दे से संभल में हलचल मची हुई है। कई दिनों की कारर्वाई के बाद घरों में बिजली चोरी के कटिया कनेक्शन पाए गए। जिसकी जद में संभल के सपा सांसद जिया उर रहमान भी आ गए। अब यूपीपीसीएल (UPPCL) ने सांसद को 15 दिनों में 1 करोड़ 91 लाख रुपये का जुर्माना भरने के लिए कहा है वरना बकाया वसूलने के लिए उनकी संपत्ति कुर्क की जाएगी।
#sambhal #jiaurrehmanburq #UPPCL #cmyogi #SP #Akhileshyadav #ZiaurRahmanBarqpowerfine
~PR.85~HT.318~ED.110~